Weather Alert देश में पूर्वी उत्तर व पूर्वोत्तर भारत में इन दिनों माैसमी सिस्टम अलग-अलग बना है। ऐसे में आज यूपी व बिहार में बारिश के आसार हैं। जानें अन्य इलाकों में कहां-कैसा रहेगा माैसम...

कानपुर। देश में आज अलग-अलग इलाकों में माैसम का मिजाज भी अलग-अलग रहेगा। भारतीय माैसम विज्ञान विभाग के माैसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज पहाड़ों से मैदान तक बारिश के आसार हैं। उत्तराखंड में हल्की आज बर्फबारी होने के साथ ही कुछ इलाकों में बारिश के आसार बने हैं। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी में बारिश हो सकती है। वेदर एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इस सिस्टम से एक ट्रफ बिहार और झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल तक बना है। वहीं दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश में चक्रवाती हवाएं चलने के आसार हैं। इस सिस्टम से पूर्वी उत्तर प्रदेश तक एक ट्रफ बना हुआ है।

आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में माैसम बिगड़ सकता
स्काईमेट के मुताबिक आज के माैसम पर नजर डालें तो आज उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और पश्चिमी पंजाब में भी एक-दो स्थानों पर गरज के साथ हल्की बौछारें गिरने के आसार हैं। आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में माैसम बिगड़ सकता है। आज यहां पर कुछ जगहों पर बारिश की संभावना है। झारखंड और छत्तीसगढ़ में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश के आसार बने हैं। वहीं बिहार व पश्चिम बंगाल में भी बारिश होगी। पूर्वोत्तर भारत में असम और अरुणाचल प्रदेश भी बारिश से भीगेंगे। सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में बर्फबारी होने के आसार हैं।

Posted By: Shweta Mishra