मौसम विभाग ने दक्षिण भारत में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पूर्वोत्तर भारत के असम में भी बारिश के अासार बन रहे हैं।


कानपुर। भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करके कहा है कि केरल, माही, कर्नाटक के तटीय और दक्षिण आंतरिक इलाके, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल, कोंकण और गोवा के कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। अपने पूर्वानुमानों में मौसम विभाग ने बताया है कि विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, दक्षिण कोंकण, गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल, केरल और माही में कहीं-कहीं आंधी-पानी और गरज-चमक के साथ बौछार पड़ेगी।केरल और कर्नाटक के तटीय इलाकों में चक्रवात का असर
भारतीय मौसम विभाग ने केरल और कर्नाटक के तटीय इलकों में चक्रवात की चेतावनी जारी की है। अपने पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने बतताया है कि अरब सागर के पश्चिम मध्य इलाके में 100 किमी की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इससे आसपास के तटीय इलाके प्रभावित होंगे। समुद्र में मौसम खराब रहेगा और मछुआरों को पानी में न उतरने की सलाह दी गई है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh