जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से धुंध से राहत मिलने के आसार हैं। इधर अरब सागर में चक्रवात का खतरा अभी टला नहीं है। सोमवार तक यह गुजरात के तट से टकरा सकता है।


कानपुर। भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश होगी। कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछार भी पड़ सकती हैं। जम्मू-कश्मीर में आंधी-पाानी और गरज-चमक के साथ बारिश होगी। इससे पिछले दिनों इलाके में छाए धुंध से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग ने चेताया है कि इलाके में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी बारिश भी हो सकती है।अरब सागर में चक्रवात महा का खतरा बरकरार
अरब सागर से अभी चक्रवात महा का खतरा अभी टला नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर के पूर्व मध्य हिस्से में तेज हवाओं के चलने की आशंका है जिसकी अधिकतम रफ्तार 135 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। मौसम विभाग ने मछुआरों को इस दौरान समुद्र में न उतरने की चेतावनी जारी की है। चक्रवात पश्चिम-पश्चिमोत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है। साेमवार तक यह गुजरात पूर्व-पूर्वोत्तर तट से टकरा सकता है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh