बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने की वजह से विशाखापत्तनम में चक्रवात की आशंका है। बंगाल की खाड़ी में डीप डिप्रेशन बनने की वजह से अगले तीन दिनों में ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने के आसार नजर आ रहे हैं।


विशाखापत्तनम (आईएएनएस)। आधिकारिक रूप से कहा गया है कि बंगाल की खाड़ी से आंध्र प्रदेश और यनम के तट की ओर 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगीं। रविवार और सोमवार को बंगाल की खाड़ी से लगे पश्चिम और दक्षिण पश्चिम तटीय इलाकों में मौसम खराब रहेगा।मछुआरों को दी गई चेतावनीसाइक्लोन वार्निंग सेंटर ने मछुआरों को सलाह दी है कि अगले तीन दिनों तक वे समुद्र में मछली पकड़ने के लिए न जाएं। जो मछुआरे समुद्र में लौट आए हैं उन्हें बंगाल की खाड़ी से तट पर वापस आने को कहा गया है। शुक्रवार की सुबह अंडमान सागर तथा उसके आसपास एक लो प्रेशर एरिया बन गया था। यह पश्चिम और पश्चिमोत्तर दिशा में तट की ओर बढ़ रहा है।तीन दिन तक खराब रहेगा मौसम
शनिवार को बंगाल की खाड़ी में डीप डिप्रेशन के रूप में विकसित हो चुका है। इसके बाद यह पश्चिमोत्तर दिशा में तट की ओर तेजी से बढ़ रहा है। आधिकारिक रूप से कहा गया है कि सोमवार तक इसके आंध्र प्रदेश के तट से टकराने की आशंका है। मौसम की इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश और यनम के लिए शनिवार से सोमवार तक खराब मौसम की भविष्यवाणी की है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh