पश्चिमी राजस्‍थान और उससे सटे पाकिस्‍तानी में चक्रवाती हवाएं चलने से मौसम में जो बदलाव हुआ है उसके चलते अगले 24 घंटों के दौरान उत्‍तर भारत के तमाम राज्‍यों में बारिश और ओले गिर सकते हैं।

कानपुर। 26 नवंबर के मौसम को लेकर भारतीय मौसम विभाग जो पूर्वानुमान लगाया है, उसके मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस और उसके चलते पश्चिमी राजस्थान और सटे हुए पाकिस्तान में चक्रवाती हवाएं बह रही हैं।

दिल्ली समेत उत्तरी राज्यों में मौसम खराब
इस पूर्वानुमान के मुताबिक 26 नवंबर को जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़ से लेकर दिल्ली तक तमाम इलाकों में गरज-चमक के साथ साथ तेज हवाएं, बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।

तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और केरल में भारी बारिश
दूसरी ओर देश के दक्षिणी राज्यों तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में अगले 24 घंटों के दौरान मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा केरल समेत तमिलनाडु के कई सीमावर्ती इलाकों में गरज चमक के साथ आंधी और बारिश आ सकती है।

सुदूर दक्षिण में दिखेगा हवाओं का कहर
मौसम विभाग का अनुमान है कि देश के सुदूर दक्षिणी छोर के आसपास के इलाकों में अचानक तेज हवाएं बहेंगी। 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से चलने वाली ये हवाएं जन जीवन को अस्त व्यस्त कर सकती हैं।

नार्थ ईस्ट में छाएगा घना कोहरा
अगले 24 घंटों में देश के नार्थ ईस्ट राज्यों मेघालय, दक्षिणी असम और उड़ीसा के दूर दराज के इलाकों में सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रहेगा, जो सड़क पर चल रहे वाहनों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

Posted By: Chandramohan Mishra