अफगानिस्तान के पास वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण उत्तर भारत के हिमालयी क्षेत्र में भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है। वहीं पूर्वोत्तर के इलाके घने कोहरे की चादर में ढके रह सकते हैं।


कानपुर। अफगानिस्तान और आसपास में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण उत्तर भारत में मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है।केरल और तमिलनाडु में आंधी-तूफानदक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के केरल, माही, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में कहीं-कहीं आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने अपने अनुमान में बताया है कि साथ ही आसपास के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हो सकती है।घने कोहरे की चादर में पूर्वोत्तर भारतभारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में आशंका जताई है कि पूर्वोत्तर भारत के नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा जैसे राज्यों के कुछ इलाके घने कोहरे की चादर में छिपे रह सकते हैं। इसके अलावा आसपास के अन्य इलाकों में भी कोहरा छाया रहेगा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh