वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। दक्षिण भारत के तमिलनाडु और केरल में आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी।


कानपुर। ईरान और आसपास के क्षेत्र में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पश्चिमी हिमालय के क्षेत्र में मौसम खराब रहेगा। भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि इसके प्रभाव से जम्मू-कश्मीर में अगले दो दिनों तक आंधी-तूफान के साथ कुछ स्थानों पर ओले पड़ सकते हैं। वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश या बर्फबारी होगी। अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और कहीं-कहीं बर्फबारी हो सकती है।तमिलनाडु और केरल में आंधी-तूफान के साथ बारिशदक्षिण भारत के प्रायद्वीपीय इलाके में मौसम खराब रहेगा। भारतीय मौसम विभाग ने चेताया है कि तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल के कुछ स्थानों में दो दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। वहीं तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल, केरल और माहे के कुछ इलाकों में अगले दो दिनों तक गरज-चमक और आंधी-तूफान के साथ बौछारें पड़ने की आशंका बनी हुई है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh