ईरान के आसपास बने वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में भारी बारिश या बर्फबारी के आसार हैं। पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में घना काेहरा छाया रहेगा। वहीं तमिलनाडु में आंधी-तूफान के साथ बारिश की आशंका है।


कानपुर। ईरान और आसपास के बीच समुद्र के 5.8 किमी ऊपर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस चक्रवात के रूप में बन रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया कि इससे हिमालय के पश्चिमी इलाके प्रभावित होंगे। बुधवार की रात से इस इलाके में मौसम खराब हो सकता है। मौसम विभाग ने चेताया है कि अगले दो दिनों में चक्रवात के रूप में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश और कुछ इलाकों में भारी बारिश या बर्फबारी के आसार बन रहे हैं।तमिलनाडु में गरज-चमक के साथ बारिश


दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ इलाकों में आंधी-पानी और गरज-चमक के साथ भारी बारिश की आशंका है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में अगले दो दिनों में बारिश के आसार बन रहे हैं। इन इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पंजाब, हरियाणा, दक्षिणी असम, मेघालय औश्र त्रिपुरा के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा।तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक भारी बारिश

मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि आंध्र प्रदेश, यनम, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल और रायलसीमा में आंधी-तूफान के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इन राज्यों के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल के कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh