- बद्रीनाथ और केदारनाथ में तीन से चार फीट बर्फ की चादर, बर्फबारी से उत्तरकाशी में गंगोत्री नेशनल हाईवे बंद

DEHRADUN: उत्तराखंड में थर्सडे को भी मौसम का मिजाज तल्ख बना रहा। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही पहाड़ों में बर्फबारी हुई तो मैदानों में रुक-रुक कर बारिश हुई। मसूरी के पास धनोल्टी और नागटिब्बा की पहाडि़यों पर मौसम की पहली बर्फबारी हुई। बर्फबारी से उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री नेशनल हाईवे बदं हो गया है। वहीं नैनीताल में जमकर ओले गिरे। बर्फबारी और बारिश से तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार फ्राइडे से मौसम के तेवर नरम पड़ेंगे। हालांकि संडे से इसमें फिर तेजी आने के आसार हैं।

केदारनाथ में भारी बर्फबारी

केदारनाथ धाम में वेडनसडे को भारी बर्फबारी हुई। केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य में जुटी वुडस्टोन कंपनी के प्रबंधन मनोज सेमवाल ने बताया कि धाम में करीब पांच फीट बर्फ जमा है। ऐसे में पुनर्निर्माण कार्य संभव नहीं हैं। वहीं उत्तरकाशी जिले में भी भारी बर्फबारी और बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। जबरदस्त बर्फबारी से सुक्की टॉप से गंगोत्री तक करीब 33 किलोमीटर लंबा नेशनल हाईवे भी बंद हो गया है। प्रशासन के अनुसार सीमा सड़क संगठन बर्फ साफ करने का प्रयास कर रहा है। जिले में गंगोत्री, यमुनोत्री के अलावा हर्षिल, मुखबा, धराली, सुक्की टॉप, झाला, दयारा बुग्याल, डोडीताल, ओसला, गंगाड़, खरसाली में भी जमकर बर्फबारी हुई। कुमाऊं में मौसम का मिजाज गढ़वाल जैसा ही रहा। पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही।

Posted By: Inextlive