- बर्फबारी के कारण गढ़वाल व कुमाऊं मंडल में कई मार्ग बंद

DEHRADUN: उत्तराखंड में कुछ जिलों में रुक-रुक कर बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 16 और 17 जनवरी को प्रदेश में भारी बारिश, बर्फबारी और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है।

बारिश के साथ गिर सकते हैं ओले

बुधवार को मौसम ने कुछ जिलों में राहत दी, लेकिन अधिकांश में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहा। केदारनाथ समेत चारधाम में हल्की बर्फबारी हुई। केदारनाथ में सात फीट से भी ज्यादा मोटी बर्फ की चादर बिछी हुई है। इसके चलते यहां पुनर्निर्माण कार्य पूरी तरह बंद हैं। पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी जारी है। हालांकि, न्यूनतम तापमान में इजाफा होने से प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिली है। आगामी दो दिन बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ने की संभावना है। बर्फबारी के कारण गढ़वाल मंडल में गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप से गंगोत्री तक बंद है। यमुनोत्री मार्ग पर भी फूल चट्टी से हनुमान चट्टी तक आवाजाही ठप है। वहीं, कुमाऊं के पिथौरागढ़ में थल-मुनस्यारी मार्ग पर भी यातायात बाधित है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 16 और 17 जनवरी को पहाड़ों में भारी बर्फबारी के साथ बारिश के भी आसार हैं। 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी संभव है। इसके अलावा हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी व नैनीताल में ओलावृष्टि हो सकती है।

Posted By: Inextlive