Weather Alert देश में आज उत्तर व पूर्वोत्तर के कुछ जगहों पर बारिश के आसार है। बाकी देश के अधिकांश हिस्सों में माैसम सामान्य रहेगा। जानें आज कहां-कैसा रहेगा माैसम...


कानपुर। Weather Alert देश में इन दिनों वेस्टर्न डिस्टरबेंस आगे बढ़ते हुए जम्मू कश्मीर के उत्तरी हिस्सों पर पहुंच गया है। इस माैसमी सिस्टम की वजह से आज देश में माैसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा। वेदर एजेंसी स्काईमेट के अनुसार जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना है। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में भी एक-दो स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं ओड़िशा में आज कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। इसके आलवा पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने के आसार हैं।

आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर वर्षा के आसार
वहीं आज पूर्वी असम, अरुणाचल और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के माैसम की बात करें तो कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं। दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, केरल और तेलंगाना में एक-दो स्थानों पर प्री-मॉनसून बारिश की उम्मीद है। बता दें कि एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से ही चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश पर स्थित है, जबकि एक अन्य चक्रवाती सिस्टम विदर्भ और आसपास के भागों पर है। इस सिस्टम से एक ट्रफ कर्नाटक तक बनी हुई है। वहीं बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी-मध्य हिस्सों पर एक विपरीत चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।

Posted By: Shweta Mishra