बिहार में आज जहां बारिश राहत देगी वहीं मध्य प्रदेश और राजस्थान में कहर बरपा सकती है। जानें देश के अन्य राज्यों का हाल...


कानपुर। देश में इन दिनों बिहार का बारिश व बाढ़ से बुरा हाल है लेकिन अब यहां राहत के आसार दिख रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक, आज बिहार में भारी बारिश के आसार नहीं हैं। यहां गराज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में मौसम का हाल बेहद खराब रहेगा। इन तीनों राज्यों के कुछ इलाकों में अगले 24 घंटों तक भारी से भारी बारिश का अनुमान है।  बारिश के चपेट में रहेंगे यह इलाकेभारतीय माैसम विभाग के मुताबिक, आज यानी कि बुधवार को छत्तीसगढ़, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाके भी भारी बारिश के चपेट में रह सकते हैं। जम्म-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभवना है। यहां चलेंगी तेज हवाएं
इसके अलावा अरब सागर और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं। ऐसे में इन इलाकों में मछुआरों को प्रवेश न करने की सलाह दी जाती है।

Posted By: Mukul Kumar