उत्तर भारत में इधर कुछ दिनों से बारिश की गतिविधियां बढ़ी हुई हैं। आज भी माैसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। जानें यूपी समेत सभी राज्यों के माैसम का हाल...


कानपुर। देश में इन दिनों माैसम का मिजाज अलग-अलग है। कुछ हिस्सों में भारी बारिश से हालात बिगड़े हैं तो कुछ जगहों पर ठंडी हवाएं चल रही हैं। माैसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इन दिनों साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण महाराष्ट्र तट और गोवा के आसपास के क्षेत्रों, कर्नाटक और पूर्वोत्तर अरब सागर में फैला है। वहीं बंगाल की खाड़ी से आ रहीं दक्षिण-पूर्वी हवाओं से उत्तर भारत के कई राज्यों में नमी बढ़ रही है। उत्तर भारत में बारिश से भीगेंगे ये राज्यभारतीय माैसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान मुताबिक आईएमडी के मुताबिक आज हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, सौराष्ट्र, कच्छ, कोंकण और गोवा में आज कई इलाके बारिश से सराबोर रहेंगे। इसके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में गरज के साथ बिजली चमकने के आसार बने हैं।  


यूपी के इन जिलों में होगी अच्छी बारिश

माैसम एजेंसी स्काईमेट के पूर्वानुमान के मुताबिक आज शुक्रवार को भी पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी। प्रयागराज, वाराणसी, सोनभद्र, जौनपुर और फतेहपुर जैसे दक्षिण-पूर्वी जिलों में अच्छी वर्षा होने के आसार हैं। वहीं पूर्वी जिलों में भी हल्की बारिश जारी रह सकती है।

Posted By: Shweta Mishra