-मंडलीय हॉस्पिटल में नाक और गले के पेशेंट्स की बढ़ी भीड़

--OPD में डेली पहुंच रहे सौ से अधिक पेशेंट्स

VARANASI: मौसम के चेंजिंग नेचर में अगर आपका मूड कोल्ड ड्रिंक्स या फिर आइसक्रीम खाने का कर रहा है तो जरा एलर्ट हो जाइए। क्योंकि हो सकता है कि ये फ्रीज्ड आइटम्स खाने के बाद आपको किसी हॉस्पिटल की शरण में जाना पड़ जाए। जैसा कि इस समय मंडलीय हॉस्पिटल कबीरचौरा में देखने को मिल रहा है। यहां नाक गला के ओपीडी में ऐसे पेशेंट्स की भीड़ पहुंच रही है।

गले में इंफेक्शन से परेशान

ओपीडी में डेली सौ से अधिक ऐसे पेशेंट्स चेकअप करा रहे हैं। गले में इंफेक्शन की लगातार कम्प्लेन लिए पेशेंट्स पहुंच रहे हैं। जिन्हें चेक करने के बाद डॉक्टर्स मेडिसीन व कुछ बचाव करने की एडवाइस दे रहे हैं। ओपीडी में चाइल्ड और यूथ पेशेंट्स की भीड़ अधिक हो रही है।

गला नाक में इंफेक्शन के लक्षण

-नाक से ब्लड आना।

-नाक से पानी गिरना।

-अधिक छींक आना।

-गला जाम होना।

-गले में दर्द होना।

-लगातार खांसी आना।

बचाव के tips

-कोल्ड ड्रिंक्स, आइसक्रीम व फ्रीज्ड आइटम को अवॉएड करें।

-नियमित दिनचर्या को फॉलो करें।

-खान-पान में सुधार करें।

-शीत गर्म से बचें।

-नाक गला में इंफेक्शन होने एक्सपर्ट डॉक्टर्स से चेकअप कराएं।

मौसम का टेम्प्रेचर हाई और लो होना स्टार्ट हो गया है। इस मौसम में आइसक्रीम व कोल्ड ड्रिंक्स के सेवन से बचना चाहिए। क्योंकि मार्केट में अभी पुराने स्टॉक को ही खपाया जा रहा है। जिसके सेवन से नाक, गला में इंफेक्शन की कम्प्लेन लेकर पेशेंट्स ओपीडी में पहुंच रहे हैं।

-डॉ। विनय कुमार शर्मा, ईएनटी सर्जन, मंडलीय हॉस्पिटल कबीरचौरा

Posted By: Inextlive