मानसून सीजन के दौरान देश के अधिकतर राज्‍यों में हुई औसत से कम बारिश पर अब देश के कई राज्‍यों में मौसम दिखा सकता है अपना विकराल रूप।

Agency: मुंबई में तो पिछले 24 घंटों में धुंआधार बारिश से पूरा शहर लबालब हो चुका है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 3 दिनों तक महाराष्ट समेत देश के लगभग 15 राज्यों में भारी बारिश की होने की पॉसिबिलिटी है। बारिश का यह एलर्ट केरल, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, कोंकड़, गोवा, पश्चिमी मध्य प्रदेश, वेस्ट बंगाल समेत नॉर्थ ईस्ट के कई इलाकों के लिए जारी हुआ है। मौसम विभाग ने बताया कि देश में अब तक 661.5 MM बारिश दर्ज की गई है, जो पिछले साल के औसत से 5 फीसदी कम है।

 


हम पत्तल को देहाती प्लेट बता रहे थे और ये जर्मनी वाले वही बेचकर झमाझम कमाई कर रहे हैं

यहां हो सकती है ज्यादा बारिश
यूं तो आज यानि 29 अगस्त को भी देश के महाराष्ट्र और एमपी समेत कई राज्यों में तेज बारिश हो रही है, लेकिन 30 अगस्त को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि अब उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, कोंकड़ और गोवा के समुद्री कोस्टल इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसलिए इन राज्यों के नागरिकों को सलाह है कि दूर दराज जाते समय मौसम के प्रति सचेत रहें। इसके अगले दिन यानि 31 अगस्त को बारिश का रुख चारो ओर बिखरा हुआ रहेगा। ऐसे में यूपी समेत तमिलनाडु, पुड्डूचेरी, ओडिया और बंगाल के अलावा नॉर्थ ईस्ट और दक्षिण भारत के तमाम शहरों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है।

मिलिट्री ने अपने लिए किए थे ये 9 शानदार अविष्कार, अब हम-आप इनके बिना रह नहीं सकते

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra