कैंसिल रहीं सात ट्रेनें, सिस्टम को ट्रैक पर लाने में रेलवे नाकाम

मुगलसराय से इलाहाबाद पहुंचने में ट्रेनों को लग रहे पांच से छह घंटे

ALLAHABAD: सूरज ढलते ही कोहरे की चादर तन जाने से कछुआ चाल चल रहीं ट्रेनें दिन में भी रफ्तार नहीं पकड़ पा रही हैं। घंटों लेट चल रही हैं। लेट लतीफी का आलम यह है कि प्रतिदिन कई ट्रेनों को कैंसिल करना रेलवे की मजबूरी बन गयी है। इससे सबसे ज्यादा दिक्कत पैसेंजर को हो रही है।

जारी है ट्रेनों की लेटलतीफी

कोहरे की वजह से ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है। मंगलवार को भी दिल्ली-हावड़ा रूट की 8 से 30 घंटे तक लेट रही। कोहरे की वजह से ट्रेनों की लेटलतीफी को देखते हुए रेलवे ने मंगलवार को कानपुर इंटर सिटी एक्सप्रेस, मुगलसराय मेमो पैसेंजर, ब्रह्मापुत्र मेल, जयपुर-इलाहाबाद एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस, ऊंचाहार एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया। लेट चल रही ट्रेनों के कैंसिल होने से पैसेंजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दो तीन महीने काफी मशक्कत के बाद जिस टिकट को लोगों ने हासिल किया था, उसे अंतिम समय में कैंसिल कराना पड़ा। साथ ही यात्रा को भी रद करना पड़ा। वहीं जिन लोगों का जाना जरूरी था, उन्होंने दूसरी ट्रेन को पकड़ा।

इंटरसिटी और मेमो कैंसिल

दिल्ली-हावड़ा और मुंबई रूट की ट्रेनें तो घंटों लेट चल रही रहीं हैं। वहीं मुगलसराय से इलाहाबाद और कानपुर से इलाहाबाद के बीच भी ट्रेनें घंटों पिट रही हैं। तीन से चार घंटे का सफर सात से आठ घंटे में भी पूरा नहीं हो पा रहा है। लेटलतीफी के चलते रेलवे ने मंगलवार को इलाहाबाद-मुगलसराय मेमो ट्रेन और कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया। इसकी वजह से लोकल पैसेंजर्स को सबसे ज्यादा दिक्कत हुई।

ट्रेनों का लेटलतीफ सफर

12562- स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस- 31 घंटा

12502- पूर्वोत्तर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस- 28 घंटा

12308- जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस- 24 घंटा

22806- नई दिल्ली-वाराणसी विकली सुपरफास्ट 21 घंटा

14005- लिच्छवी एक्सप्रेस- 21 घंटा

12398- महाबोधी एक्सप्रेस- 21 घंटा

13008- तूफान एक्सप्रेस- 20 घंटा

12401- मगध एक्सप्रेस- 17 घंटा

12302- कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस- 13 घंटा

12569- जयनगर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस- 12 घंटा

12818- आनंद विहार हटिया एक्सप्रेस- 10 घंटा

14166- हावड़ा-इलाहाबाद एक्सप्रेस- 10.30 घंटा

12988- सियालदह एक्सप्रेस- 8.15 घंटा

24369- त्रिवेणी एक्सप्रेस- 8 घंटा

02366- आनंद विहार पटना सुपरफास्ट स्पेशल- 8 घंटा

12423- डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस- 9.30 घंटा

11062- दरभंगा-एलटीटी एक्सप्रेस- 7 घंटा

12802- नई दिल्ली-पूरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस- 6.30 घंटा

12349- भागलपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस- 6 घंटा

12873- हटिया आनंद विहार एक्सप्रेस- 5.40 घंटा

12402- मगध एक्सप्रेस- 5.30 घंटा

14164- संगम एक्सप्रेस - 4.30 घंटा

12276- नई दिल्ली-इलाहाबाद दूरंतो एक्सप्रेस- 4.20 घंटा

54160- इलाहाबाद-झांसी पैसेंजर- 4 घंटा

12428- आनंद विहार-रीवां एक्सप्रेस- 5.30 घंटा

12418-प्रयागराज एक्सप्रेस- 6 घंटा

14020- आनंद विहार-अगरतला सुंदरी एक्सप्रेस- 4.30 घंटा

14164- संगम एक्सप्रेस- 5.40 घंटा

15483- सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस- 5 घंटा

12505- नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस- 3 घंटा

Posted By: Inextlive