देश में आज यूपी राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारी बारिश की आशंका है। जानें अन्य राज्यों का हाल...


कानपुर। देश में इन दिनों की कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी स्थितियां गंभीर दिख रही हैं।  भारतीय माैसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज यहां अधिकांश इलाकों में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है। वहीं पूर्वी राजस्थान व पश्चिम मध्य भारत में भी भारी बारिश हो सकती है। इन इलाकों में भी आज झमाझम बारिश के आसार  कोंकण, गोवा और गुजरात में हालात बिगड़ने के आसार है। इन इलाकों में भी झमाझम बारिश के आसार बने हैं। बिहार में भी कुछ स्थानों पर भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिम बंगाल के पर्वतीय इलाके, सिक्किम, असम, मेघालय और में अरुणाचल प्रदेश में आज कई इलाके भारी बारिश से सराबोर रहेंगे। तेलंगाना व रायलसीमा में भी माैसम बिगड़ा रहेगा
वहीं अंडमान और निकोबार, तटीय आंध्र प्रदेश यनम, तेलंगाना और रायलसीमा में भी माैसम बिगड़ा रहेगा। कई इलाकों में भारी बारिश हाेने के आसार है। इसके अलावा तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में भी बारिश होगी। दक्षिण-पश्चिमी अरब सागर 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलेंगी।

Posted By: Shweta Mishra