आज उत्तर भारत के कई राज्य भारी बारिश की चपेट में रहेंगे। वहीं बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने से ओडिशा समेत कुछ राज्यों में भी हालात बिगड़ सकते हैं। जानें आज देश में कहां कैसा रहेगा माैसम का मिजाज...


कानपुर। बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम, गैंगेटिक पश्चिम बंगाल और उत्तर ओडिशा के अासपास के इलाकों में लो प्रेशर बना है। इससे अगले 3-4 दिनों के दौरान ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और विदर्भ में माैसम बिगड़ा रहेगा। इन राज्यों में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं।  हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश भारतीय माैसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। हिमाचल प्रेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, एमपी, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में आज मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं यूपी में भी कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है।केरल माहे में भी माैसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा
ओडिशा, गुजरात क्षेत्र और केरल और माहे में माैसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। यहां भी मूसलाधार बारिश के अासार बने हैं। वहीं बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में भी बारिश हो सकती है। असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

Posted By: Shweta Mishra