देश में आज कई राज्यों में बारिश के आसार हैं। ओडिशा और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। जानें अन्य राज्यों का हाल...


कानपुर। देश के अलग-अलग राज्यों में माैसम का मिजाज भी अलग-अलग रहेगा। हालांकि कई राज्य तो ऐसे हैं जो आज भारी बारिश से सराबाेर रहेंगे। भारतीय माैसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक आज ओडिशा, कोंकण  और गोवा में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान में भारी बारिश के अासारवहीं उत्तर भारत के माैसम पर नजर डालें तो यहां भी पहाड़ी इलाकों के साथ कुछ मैदानी इलाके बारिश से सराबोर रहेंगे। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होगी। वहीं उत्तर प्रदेश, राजस्थान के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश होने के आसार बने हैं। इन राज्यों में कुछ जगहों पर भारी बारिश होगी
मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात राज्य, मराठावाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, लक्षद्वीप में भी माैसम बिगड़ा रहेगा। इन राज्यों में कुछ जगहों पर भारी बारिश होगी। वहीं असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में गरज के साथ बारिश होगी।

Posted By: Shweta Mishra