देश में आज महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश समेत कई राज्य भारी बारिश से सराबोर रहेंगे। जानें अन्य राज्यों का हाल...


कानपुर। आज पूर्वी राजस्थान और महाराष्ट्र समेत अधिकांश राज्य बारिश में भीगेंगे। भारतीय माैसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों ने ऐलान किया कि रविवार को मुंबई और उसके आस-पास के क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा अधिकांश इलाकों में भी भारी बारिश भी होगी। मुंबई में सोमवार को भी हालात बिगड़े रह सकते हैं। पूर्वी राजस्थान में भी भारी बारिशवहीं अन्य राज्यों की बात करें तो पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, गुजरात क्षेत्र, कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा यूपी, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में भी कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश होगी। वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश के अधिकांश इलाके बारिश से भीगेंगे। छत्तीसगढ़ समेत भीगेंगे ये राज्य
इसके अलावा छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के पर्वतीय इलाके में भी बारिश होगी। वहीं पूर्वोत्तर में सिक्किम, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी माैसम बिगड़ा रहता है। सौराष्ट्र, कच्छ, तेलंगाना, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं।

Posted By: Shweta Mishra