भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री तक धीरे-धीरे कम होगा। दक्षिण भारत में भारी बारिश की आशंका है।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। पश्चिम बंगाल के दक्षिण पूर्व से डिप्रेशन पूर्वोत्तर की ओर 12 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान बुलेटिन के मुताबिक, 12 से 24 घंटों के दौरान यह चक्रवात में तब्दील हो सकता है और पश्चिम-पश्चिमोत्तर श्रीलंका की ओर बढ़ सकता है।केरल और तमिलनाडु में हो सकती है कहीं-कहीं भारी बारिशआईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि चक्रवात जैसे हालात से दक्षिण तमिलनाडु, कन्याकुमारी, तिरुनेलवेलि, तुतुकोडि, तेनकाशि, रामनाथपुरम और शिवगंगा 2 और 3 दिसंबर को दक्षिण केरल तिरुअनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा और अलपुझा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है।आईएमडी ने दी मछुआरों को समुद्र में न उतरने की सलाह
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान बुलेटिन में बताया कि तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल और उत्तर केरल में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। तटीय आंध्र प्रदेश में 2-3 दिसंबर और लक्षद्वीप में 3-4 दिसंबर के बीच कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी। आईएमडी ने मछुअकारों को बंगाल की खाड़ी में न उतरने की सहाल दी है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh