वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड पश्चिमी उत्तर प्रदेश दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में आंधी और बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं तमिलनाडु में भारी बारिश होगी और पूर्वोत्तर में घना कोहरा रहेगा।


कानपुर। पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू-कश्मीर के आसपास समुद्रतल से 3.1 से 3.6 किमी ऊपर चक्रवात के रूप में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बना हुआ है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया कि इसकी वजह से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ बारिश के आसार बने हुए हैं। दिल्ली-एनसीआर में जारी आंधी और बारिश से वायु प्रदूषण में राहत की उम्मीद है।दक्षिण भारत में भारी बारिश
अपने फोरकास्ट बुलेटिन में मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल के कुछ इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश होती रहेगी। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से अगले दो दिनों तक भारत के इस हिस्से के कुछ इलाकों में हालात ऐसे ही बने रह सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वोत्तर भारत के असम, मेघालय और ओडिशा के कुछ इलाके सुबह के समय घने कोहरे में ढके रहेंगे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh