आज और कल दो दिन बारिश की संभावना जताई जा रही है. वहीं पूरे सप्ताह आंशिक बादल रहने के आसार बने हैं. सप्ताह अंत में गिरेने के साथ गर्मी कम होगी.

meerut@inext.co.in
Meerut :
देश में इन दिनों उत्तर भारत व पूर्वी भारत के अधिकांश इलाकों में अासमान से आग बरस रही है. कहीं चिलचिलाती धूप और तो कहीं लू से लोग बेहाल हो रहे हैं. शुक्रवार को तेज धूप रहने से तपिश शाम तक रही. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज और कल दो दिन बारिश की संभावना जताई जा रही है. साथ ही सप्ताह अंत में पारा कम होने के आसार है. आज शनिवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.  वहीं न्यूनतम तापमान24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है वहीं अगले सप्ताह में 16 मई को भी अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

तापमान का अनुमान

डेट-मिनिमम टेंपरेचर-मैक्सीमम टेंपरेचर

12 मई - 25 - 40

13 मई - 25 - 40

14 मई - 24 - 40

15 मई - 24 - 40

इस हफ्ते तापमान गिरने के आसार हैं. बारिश की भी संभावना नजर आ रही है. दो दिन बारिश हो सकती है. पारा कम होने से राहत मिलेगी.

डॉ. एएन सुभाष, मौसम वैज्ञानिक

Posted By: Lekhchand Singh