खोद कर छोड़ दी गई पूरी सड़क, नहीं की गई मरम्मत

हर साल बारिश में डूबता है सदर बाजार, वाटर लॉगिंग के साथ कीचड़ भी करेगा परेशान

ALLAHABAD: झमाझम बरसात शुरू नहीं हुई कि कैंट एरिया के सदर बाजार में रहने वाले लोगों की मुसीबत बढ़ जाएगी। क्योंकि सदर बाजार की रोड पूरी तरह से गायब हो चुकी है। रोड के नाम पर अब केवल मिट्टी का ढेर है। जिस पर बरसात के दौरान गुजरने पर लोग फिसल-फिसल कर गिरेंगे। वहीं सीवर लाइन बिछने के बाद भी जलजमाव का भी दंश झेलेंगे।

सीवर बिछाया, सड़कों को छोड़ा

कैंट एरिया के सदर बाजार की सड़कें व गलियां पिछले वर्ष सीवर लाइन बिछाने के लिए खोदी गई थीं। साल भर तक काम चलने के बाद दो महीने पहले सीवर लाइन बिछाने का काम पूरा हुआ। सीवर लाइन बिछा दी गयी, चैम्बर भी बना दिये गये, लेकिन सड़कों व गलियों को यूं ही छोड़ दिया गया। जबकि बरसात का मौसम सिर पर है।

दो दशक हो गए सड़क बने हुए

सदर बाजार के वाशिंदों का कहना है कि सदर बाजार की सड़क बने करीब 20 से 25 वर्ष हो चुके हैं। इस बीच कभी रोड की मरम्मत भी नहीं की गई है। क्योंकि जब भी सड़क बनवाने की मांग की जाती, सीवर लाइन बिछाने की बात कह कर टरका दिया जाता। सीवर लाइन बिछ जाय उसके बाद सड़क बनवाई जायेगी का आश्वासन दिया जाता था। सीवर लाइन बिछाने के नाम पर आठ-नौ साल तक टरकाया गया। सीवर लाइन बिछाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। मगर सदर बाजार मोहल्ले के मुख्य मार्गो व गलियों से सड़कें पूरी तरह से गायब हो चुकी हैं। सड़कों की जगह ऊबड़ खाबड़ गांव सरीखी कच्ची पगडंडियां व ऊंचे-नीचे चैम्बर ही नजर आ रहे है। मिट्टी की वजह से बरसात होने पर दलदल व कीचड़ फैल जाता है।

स्कूल नहीं जा पाते बच्चे

मोहल्ले के लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा परेशान बच्चे और बुजुर्ग होते हैं। क्योंकि कैण्ट हाईस्कूल, वीकर्स, आर्मी स्कूल इसी रोड पर है। जलजमाव व कीचड़ की वजह से बच्चे पानी में गिरते हैं। वहीं बुजुर्ग लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते हैं। क्योंकि बाहर निकलने पर फिसल कर गिरने का जो डर रहता है।

वैकल्पिक व्यवस्था तो कर दें

छावनी परिषद द्वारा सड़क न बनवाए जाने से इस साल भी सदर बाजार के लोग जलजमाव का दंश झेलेंगे। जिसको लेकर लोगों में डर समाया हुआ है। सदर बाजार के वाशिंदों का कहना है कि बारिश शुरू होने से पहले वैकल्पिक तौर पर खड़न्जा का निर्माण कराना चाहिए। पार्षद कुसुमलता, पूर्व पार्षद नरेश कुमार, रमेश चन्द्र कनौजिया, सुरेश चन्द्र, प्रदीप कुमार, सन्दीप साहू, राजवीर, हरीश, रोहन, विनोद, रईस, सुरेश, राजेश, बृजेन्द्र, वेदप्रकाश प्रकाश गुप्ता, राजेश कनौजिया, दिलीप कुमार, हरिमोहन, रामचन्दर साहू, लाल साहेब, बबलू, बब्बी कनौजिया, अश्वनी कुमार, बल्ला, अनिल कनौजिया, त्रिभुवन नाथ जायसवाल, कैलाश नाथ, धर्मेन्द्र जायसवाल, रामेश्वर श्रीवास्तव, अंकित गुप्ता, शरद गुप्ता, संतोष कुमार, विशाल पंचोली, मुन्ना हलवाई, राजेश राव, रामू, रामदास, मो। इदरीस, मो। वाहिद, खालिद, रिजवान, इकबाल अहमद, नबाब खां ने बारिश शुरू होने से पहले सड़क बनवाने या फिर वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है।

Posted By: Inextlive