Meerut: अब तैयार हो जाइए मेरठ में बर्फ बारी का मजा लेने के लिए. जी हां मौसम का पल पल बदल रहा मिजाज तो कुछ ऐसा ही इशारा कर रहा है. एक माह में कई बार अपने मस्त मूड के दर्शन करा चुका मौसम अब फिर से मस्ती के मूड में है. रविवार को तेज धूप के साथ चली तेज हवाओं ने मौसम को सर्द कर दिया. अब सोमवार को फिर सुबह की शुरूआत तेज धूप के साथ हुई लेकिन दोपहर होते ही मौसम ने पलटी मारी और आसमान में बादल छा गए. शाम होते होते बादलों के साथ सर्द हवाएं भी चलने लगी. हर पल बदल रहे मौसम के मिजाज से वैज्ञानिक भी हैरान और परेशान है.


सुबह से शाम तक बदला रंगइस बार मौसम के नए नए रंग सर्दी को कभी सर्द तो कभी बारिश की बूंदों से तर कर रहे हैं। रविवार को तेज धूप की तपिश पर चली सर्द हवाएं भारी पड़ी और लोगों की धूप में भी कंपकपी छूट गई। सोमवार को भी दिन की शुरूआत तेज धूप से हुई, लेकिन दोपहर तक मौसम ने रंग बदला और आसमान में बादल छा गए। बादलों के आने से मौसम में ठंड बढ़ गई और शाम तक हवाओं ने मौसम को बर्फीला बना दिया। बारिश के भी बने आसार


फरवरी के पहले सप्ताह में तीन बार बारिश के हल्की फुहारों ने मौसम को बदला। पिछले दो दिनों में मेरठ के आसपास के एरिया में भी बारिश हुई और मौसम काफी ठंडा हो गया। सोमवार की दोपहर से आसमान में छाए बादलों ने फिर से क्षेत्र में बारिश के आसार बना दिए हैं। वैज्ञानियों के अनुसार क्षेत्र के अब बारिश हुई तो आलू, गेहूं की फसल को नुकसान होगा। इसके अलावा सब्जियों की फसल को भी हानि होगी। जनजीवन पर प्रभाव

मौसम के बदलाव सिटी से लेकर देहात तक लोगों की दिनचर्या को बदल रहा है। सिटी वासियों को उम्मीद थी कि अब मौसम साफ होगा और धूप दिनभर खिली रहेगी, लेकिन कुछ देर में ही मौसम के  बदलाव के काले बादल छा गए। सिटी में सुबह के समय धूप और दोपहर में सर्दी बढऩे से लोग अलाव लगाकर सर्दी दूर करते दिखे। इसके अलावा कालोनियों में भी पब्लिक की चहल पहल कम ही रही। चाय की दुकानों पर जरूर लोगों की भीड़ दिखी। हैरान कर रहा है बदलावपब्लिक के साथ मौसम का बदलाव वैज्ञानिकों के लिए भी हैरानी और परेशानी का सबब बना हुआ है। वैज्ञानिकों ने मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई थी, लेकिन मौसम के ऐसे रंग फरवरी माह में देखने को मिलेंगे, इसकी कम ही उम्मीद थी। वैज्ञानिकों के अनुसार फरवरी माह में सर्दी कम हो जाती है और मौसम भी अधिकांश दिनों में साफ ही रहता है। सोमवार को अधिकतम 18.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 06.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। "फरवरी माह में मौसम का बदलाव हैरान करने वाला है। इस बार फरवरी में बारिश, बादल, और तेज हवा सर्दी बढ़ा रही है। सप्ताह के मध्य में हल्की बारिश के आसार है।  - डॉ। अशोक कुमार, नोडल अधिकारी, सरदार बल्लभभाई पटेल"

Posted By: Inextlive