महीना मार्च के अंत का और मौसम के तेवर इतने गड़बड़! कभी पसीना छुड़ा देने वाली गर्मी तो कभी कंपकंपा देने वाली सर्दी. ऐसे में ठंड के कपड़े अंदर रखे जाएं भी तो कैसे. ऐसे में मार्च के महीने में कभी स्‍वेटर में गर्मियों की छुट्टियों की शुरुआत होते देखी है क्‍या. मौसम के नाम उठने वाला ये सवाल सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है. बल्कि पाकिस्‍तान में भी हाल कुछ ऐसा ही है.

दिल्ली में तापमान की स्थिति
मौसम विभाग की ओर से दर्ज तापमान पर गौर करें तो दिल्ली में 15 मार्च को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस था. वहीं 25 मार्च को ये तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इसका मतलब यह है कि 10 दिन में पारा 16 डिग्री और ऊपर चढ़ गया. ऐसे तापमान के नजरिए से गौर करें तो स्काईमेट के अनुसार बीते दो सालों में मार्च में दिल्ली का अधिकतम तापमान कभी 35 डिग्री के पार नहीं पहुंचा था.
बीते समय में ऐसा रहा मौसम का हाल
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि 27 व 28 मार्च को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री पर पहुंच जाएगा.  इसके बाद पश्चिम विक्षोभ से होने वाली बारिश की वजह से पारा दो डिग्री फिर नीचे उतर सकता है. इसके बाद 30 मार्च से एक अप्रैल तक अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. स्काईमेट मेट्रोलॉजी डिवीजन भारत की ओर से 2014 मार्च में दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री था. वहीं मार्च 2013 में यह तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस था. इसके इतर इस 24 मार्च को यह तापमान 35.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. यह तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा था.
आ रहा है पांचवां पश्चिमी विक्षोभ  
इस तापमान के अलावा निम्नतम और उच्चतम तापमान में अंतर भी 15.5 डिग्री हो गया. 2014 में यह फर्क 14 डिग्री का रिकॉर्ड किया गया था. अभी फिलहाल एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ (इस महीने का चौथा) पाकिस्तान व जम्मू-कश्मीर के ऊपर बना हुआ है. यह विक्षोभ इस ओर इशारा कर रहा है कि इससे जम्मू-कश्मीर में हल्की बरसात होगी. इसके बाद 28 मार्च को पांचवां पश्चिमी विक्षोभ भी आ रहा है. यह फिलहाल अफगानिस्तान के ऊपर केंद्रित होता दिख रहा है.
कहां-कहां क्या है हाल
उधर, दूसरी ओर मौसम विभाग के मुताबिक 29 व 30 मार्च को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमांचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आंधी-पानी की संभावना जताई जा रही है. यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि 30 मार्च को जम्मू-कश्मीर व हिमांचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बरसात होगी. इसके बाद 31 मार्च से 2 अप्रैल तक पूर्वोत्तर राज्यों में बहुत तेज बरसात होगी. स्काईमेट जानकारी दे रहा है कि बुधवार को मुंबई में 10 साल में दूसरा (कुल तीसरा) सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. दूसरी ओर स्काईमेट मेट्रोलॉजी के अनुसार पाकिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ से कई क्षेत्रों में बारिश हुई है. यहां जहां हिमालय से सटे उत्तरी क्षेत्र में मूसलाधार बरसात से तापमान 24 से 28 डिग्री पर है, वहीं मध्य और दक्षिणी क्षेत्र में यह 38 से 41 डिग्री सेल्सियस है.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma