तीखी धूप के असर से परेशान हुए बनारसी, दो दिनों की राहत के बाद मौसम ने फिर पकड़ी तल्खी की राह

varanasi@inext.co.in

VARANASI

बीच में एक दो दिनों की राहत के बाद एक बार फिर से मौसम तल्ख हो गया. सूरज ने सोमवार को सुबह आठ बजे के बाद ही तेवर दिखना शुरू कर दिया था. 11 बजते-बजते गर्म हवा चलने लगी जिसने लोगों को दिन भर परेशान किया. हाथ को दस्ताने से कवर करने और मुंह को गमछा से ढकने के बाद भी राहत नहीं मिल रही थी. सबसे अधिक परेशानी तब झेलनी पड़ रही थी जब चौराहे पर पर रेड लाइट होने के कारण रूकना पड़ रहा था. एक ओर ऊपर से सूरज की गर्मी तो दूसरी ओर तपती सड़क और वाहनों निकलने वाला धुआं हालत ऐसी थी कि दो मिनट रुकना मुश्किल हो रहा है.

झुलसा देने वाली धूप

धूप तो जैसे झुलसा देने पर आमादा थी. इससे बचने के लिए लाख लोगों ने खुद को कपड़ों आदि से ढंक रखा लेकिन सब बेअसर था.

हेल्मेट के अंदर तक धूप चेहरे का रंग उड़ा दे रही थी. गमछा भी खास राहत नहीं दे पा रहा था. पुरुष हो या महिला हर कोई चेहरा ढक कर बाहर निकलने को मजबूर था. जिन्होंने टी शर्ट या हाफ शर्ट पहनी थी उनके लिए समस्या अधिक ही थी. अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के उपर चल रहा था. न्यूनतम तापमान में भी कमोबेश यही हाल रहा. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पिछले दिनों मौसम में आयी नरमी समुद्री तूफान फेनी का असर थी. अब उसका असर कम हुआ है और राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश से आने वाली गर्म हवाएं पूर्वाचल को गर्म कर रही है.

Posted By: Vivek Srivastava