- आसमान पर छाये बादलों ने गुरूवार को दिन भर गिराया पानी

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

बनारस में गुरुवार की सुबह से ही रूक रूककर बारिश हुई। इससे पहले बुधवार की रात को भी रिमझिम फुहार गिरती रही। जिसकी वजह से लोगों ने ठंड का भी एहसास किया। लोग एसी व कूलर की बजाय अब पंखे की हवा में आ गए हैं। वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 27 और 28 सितंबर को तेज बारिश होगी। बंगाल की खाड़ी से तेज नम हवा पूर्वाचल में आ रही है। इसी का असर है कि रूक-रूक कर यहां बरसात हो रही है। मौसम विज्ञानी प्रो। एसएन पांडेय ने बताया कि बारिश का आलम 29 सितंबर तक ऐसा ही रहेगा। इस बीच 27 व 28 सिंतबर को पूर्वाचल के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश हो सकती है। अगर तेज बारिश हुई तो इस बार ठंडी का मौसम भी जल्दी शुरू हो सकता है। वैसे भी तापमान लगातार गिरते जा रहा है।

जमकर गिरी बूंदें हुई परेशानी

बदले मौसमी मिजाज के बीच गुरुवार को सुबह से ही बादलों ने आसमान पर डेरा जमा लिया था। इस बीच दिन भर बारिश का भी दौर चला। कभी तेज तो कभी हल्की बूंदाबांदी हुई। जिसकी वजह से कई एरिया में वाटर लॉगिंग हो गयी। सुबह स्कूल कॉलेज जाने में बच्चों को तो वहीं ऑफिस गोइंग लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। लोग भीगते हुए अपने काम पर गये।

Posted By: Inextlive