हिमालय के पश्चिमी इलाकों में बारिश के साथ हिमपात होने के आसार बने हुए हैं। इससे मैदानी इलाकों में अगले दो दिनों में ठंड आैर बढ़ेगी।


कानपुर। जम्मू-कश्मीर के आसपास वेस्टर्न डिस्टर्बेंस रहेगा। भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक, हिमालय के पश्चिमी इलाकों जिनमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमोत्तर और उससे लगे हुए मध्य भारत के इलाकों में तापमान दो से तीन डिग्री तक कम होगा जिससे ठंड बढ़ जाएगी। वहीं पूर्वी भारत और उत्तर भारत में अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में तीन डिग्री तक गिरावट होगी।मैदानी इलाकों में घना कोहरा
पहाड़ों पर बर्फबारी और बरसात के कारण मैदानी इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटों के दौरान हालात ऐसे ही बने रहने के आसार हैं। 3 दिसंबर तक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के राज्यों और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है, जो 4 दिसंबर तक इन राज्यों के पूरे इलाकों में अपनी चपेट में ले सकती है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh