भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है। वहीं मैदानी इलाकों में बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं।


कानपुर। पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर से लगे इलाके के ऊपर चक्रवात के रूप में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उभर रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया कि इसी प्रकार उत्तर पूर्व राजस्थान और आसपास के इलाके में भी चक्रवातीय प्रवाह देखने को मिल रहा है। इसके असर से हिमालय के पश्चिमी इलाके में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी और निचले तथा मैदानी इलाकों में भारी बारिश और ओले पड़ने की आशंका है।मैदानी इलाकों में बारिश के साथ पड़ेंगे ओले
उत्तर पश्चिम भारत के इलाके भारी बारिश की चपेट में रहेंगे। भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में चेताया है कि मैदानी इलाकों में बारिश के साथ कुछ स्थानों पर आंधी-तूफान के साथ ओले पड़ने की भी आशंका है। बिहार, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के उत्तरी इलाकों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक, वहीं इन राज्यों के कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं। साथ ही कुछ ऐसे इलाके भी हैं जहां आंधी-तूफान के साथ मौसम खराब रहेगा। बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। समय के साथ धीरे-धीरे चक्रवात का असर कम होगा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh