हिमालय के पश्चिमी इलाके में शीतलहर बढ़ने और भारी बर्फबारी का अंदेशा है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों में उत्तर और मध्य भारत के तापमान में 4 डिग्री तक कमी हो सकती है।


कानपुर। कमजोर होते वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पश्चिमोत्तर भारत के मौसम में सुधार के आसार बन रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी हो सकती है। निचले पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं बारिश होने के भी आसार बने हुए हैं।घने कोहरे की चपेट में पश्चिमोत्तर भारत के इलाकेवेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कमजोर होने से पश्चिमोत्तर भारत के मौसम में सुधार आने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि ऐसे हालात में बिहार, ओडिशा, उत्तर मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के इलाके घने कोहरे में छिपे रहेंगे। इन इलाकों में कोहरे के हालात अगले दो दिनों तक बने रहेंगे। कोहरा सुबह के समय सबसे ज्यादा घना रहेगा और दृष्यता भी काफी कम रहेगी।दो दिनों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक की कमी


भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया कि अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की कमी होने के आसार हैं। तापमान में यह गिरावट पश्चिमोत्तर और मध्य भारत में होगी। अगले दो दिनों में हिमालय के पश्चिमी क्षेत्र में शीतलहर चलने की आशंका है। कुछ इलाकों में तापमान गिरने के कारण शीतलहर का प्रकोप कुछ ज्यादा ही रहेगा।

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की कमजोरी, दक्षिण में बारिशकमजोर होते वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से दक्षिण भारत में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बिगड़ने की आशंका बन गई है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में चेताया है कि केरल, माहे, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में भारी बारिश की आशंका है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार बने हुए हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh