देश में इन दिनों उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है। आज भी कई राज्य घने की कोहरे की चपेट में रहेंगे...


कानपुर। देश में इन दिनों कहीं बारिश-बर्फबारी तो कहीं कोहरे की वजह से आम जनजीवन बेहाल है। वेदर एजेंसी स्काईमेट के वैज्ञानिकों के मुताबिक एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस पाकिस्तान के उत्तरी हिस्सों और इससे सटे जम्मू कश्मीर के पास बना है। इसके अलावा केरल के पास से कोंकण होते हुए मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों तक एक ट्रफ बना है।ये राज्य भी मध्यम बारिश और गरज से प्रभावित होंगेऐसे में आज के माैसम पर नजर डालें तो आज लक्षद्वीप, तमिलनाडु, केरल के दक्षिणी हिस्सों, कर्नाटक के तटीय भाग में कई इलाके बारिश की चपेट में रहेंगे। इसके अलावा गोवा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, पूर्वी गुजरात, पश्चिम मध्य प्रदेश हल्की की बात करें तो यहां भी माैसम बिगड़ा रह सकता है। ये राज्य भी मध्यम बारिश और गरज से प्रभावित होंगे।
इन राज्यों के अधिकांश हिस्से कोहरे की चपेट में रहेंगेवहीं पूर्वी राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में ऊंचे स्थानों पर भी हलकी बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तर मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर झारखंड, और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्से घने कोहरे की चपेट में रहेंगे। यहां ठंड भी काफी रहेगी।

Posted By: Shweta Mishra