देश में आज कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश के आसार हैं। आइए जानें आज देश में कहां कैसा रहेगा माैसम...


कानपुर। देश के अलग-अलग हिस्सों में माैसम का मिजाज भी इन दिनों अलग-अलग है। चंडीगढ़,  पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश में आज कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर सामान्य बारिश के आसार हैं। भारतीय माैसम विभाग के मुताबिक इन राज्यों में 31 जुलाई से 02 अगस्त के दौरान भारी बारिश के आसार हैं। गोवा मराठावाड़ा में भारी बारिश की संभावना वहीं आज के माैसम पर नजर डालें तो छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात राज्य, विदर्भ, मध्य प्रदेश, असम और मेघालय में भी मूसलाधार बारिश के अासार हैं। वहीं तटीय कर्नाटक, कोंकण, गोवा और मराठावाड़ा में भारी बारिश की संभावना है। इन इलाकों में प्रवेश न करने की सलाह दी जाती
वहीं राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी माैसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। इन राज्यों में कछ जगहों पर भारी बारिश होगी। उत्तर अरब सागर, मध्य और दक्षिण-पश्चिम अरब सागर में 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलेंगी। ऐसे में मछुआरों को इन इलाकों में प्रवेश न करने की सलाह दी जाती है।

Posted By: Shweta Mishra