देश में इन दिनों कई इलाकों में मानसून ने आफत मचा रखी हैं। आइए जानें आज देश के काैन से इलाकों में बारिश मचाएगी आफत और कहां रहेगी राहत...


कानपुर। देश में इन दिनों अलग-अलग इलाकों में माैसम की गतिविधियां भी अलग-अलग हैं। लो प्रेशर एरिया पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से सटा है। वहीं दक्षिण-पश्चिम राजस्थान व उसके पड़ोस में एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है। मानसून ट्रफ (मानसून गर्त) के पश्चिमी छोर से धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ने से साइक्लोनिक सर्कुलेशन के पश्चिम राजस्थान में आज कम होने की संभावना है।   इन राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना


भारतीय माैसम विभाग के वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को देश के कुछ राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। आज दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के घाट क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं। महाराष्ट्र के मुंबई और इसके आसपास के क्षेत्रों में आज हालात बिगड़ सकते हैं। कोंकण, गोवा और विदर्भ में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है।

आज उत्तर भारत के कुछ इलाकों में भी बारिश के आसार

वहीं आज उत्तर भारत के यूपी-दिल्ली में छुटपुट बारिश होगी। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दक्षिण राजस्थान में कुछ जगहों पर भारी बारिश होगी। इसके अलावा छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के पर्वतीय इलाके, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी बारिश होगी। सौराष्ट्र, कच्छ, तेलंगाना और तटीय कर्नाटक में भी बादल छाए रहने के साथ बारिश के आसार बने हैं।

Posted By: Shweta Mishra