आज उत्तर व पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश राज्य बारिश से सराबोर रहेंगे। कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश के असार हैं। जानें आज के माैसम का हाल...


कानपुर। आज उत्तर व पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में मानसून मेहरबान रहेगा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।अगले पांच दिनों तक उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों पर कहीं भारी तो कहीं गरज संग बौछारें पड़ने की संभावना है। उत्तर प्रदेश के उत्तर में भारी बारिश उत्तर भारत के अन्य राज्यों पर नजर डालें तो आज उत्तर प्रदेश के उत्तर में भारी बारिश की होने की संभावना बनी है। वहीं हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और उत्तरी पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के भी कई इलाके भारी बारिश से सराबोर रहेंगे। इन राज्यों में अगले 4 से 5 दिनों तक ऐसा ही माैसम रहेगा। आज मूसलाधार बारिश की संभावना
वहीं पूर्वोत्तर में अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में आज मूसलाधार बारिश की संभावना है। सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम में भी भारी बारिश होगी। पश्चिम बंगाल के पर्वतीय इलाके, कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, माहे और तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में भी भारी बारिश के आसार हैं।

Posted By: Shweta Mishra