कर्नाटक और केरल में भारी बारिश का अनुमान है। वहीं बिहार और झारखंड में गरज-चमक के साथ तेज आंधी-तूफान चलने की आशंका है। मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी से सटे तटीय इलाकों के लिए खराब मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है।


कानपुर। भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक, दक्षिण भारत के तटीय इलाकों में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। तटीय कर्नाटक और केरल के कुछ इलाकों में भारी बारिश होगी। भारतीय मौसम विभाग ने इस बारे में चेतावनी जारी करके बताया कि कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश होगी। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के इलाके भी भारी बारिश की चपेट में रहेंगे। इसके अलावा पूर्वोत्तर के राज्यों असम और मेघालय में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।मौसम : पूर्वोत्तर में भारी बारिश और मध्य प्रदेश में चलेगी लूराजस्थान में तेज हवा चलने की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि बिहार, झारखंड और गांगेय पश्चिम बंगाल में गरज-चमक के साथ तेज आंधी-तूफान चलने की आशंका है। इसके अलावा राजस्थान में भी गरज-चमक के साथ तेज हवा चलने का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग ने अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से सटे तटीय इलाकों के लिए खराब मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है। इसके अलावा अरब सागर के दक्षिण पश्चिम तटीय इलाके और पश्चिम मध्य तटीय इलाकों से सटे समुद्र में मछुआरों को न उतरने की चेतावनी दी गई है।

Posted By: Mukul Kumar