देश के कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। एमपी यूपी से लेकर आज पश्चिम बंगाल समेत कई राज्य भारी बारिश से भीगेंगे। आइए जानें देश में आज कहां कैसा रहेगा माैसम का मिजाज....


नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर, उससे सटे तटीय क्षेत्रों व पश्चिम बंगाल में लो प्रेशर बना है। अगले 24 घंटे में लो प्रेशर और बढ़ने के आसार हैं। ऐसे में इन इलाकों में हालात गंभीर हो सकते हैं।भारी बारिश से भीगेंगे ये राज्य आज छत्तीसगढ़, ओडिशा के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और कर्नाटक, कोंकण व गोवा में कई इलाके भारी बारिश से सराबोर रहेंगे। गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुदुचेरी और केरल में भारी बारिश की आशंका है। यूपी-एमपी में भी नहीं है राहत


वहीं पूर्वी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी यूपी में आज बारिश होगी।   एमपी, झारखंड और पश्चिम बंगाल का भी बुरा हाल रहेगा। असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश और तूफानी हवाएं चल सकती हैं।3 से 4 दिनों में भारी बारिश

वहीं माैसम विभाग ने आने वाले दिनों में ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण कोंकण, गोवा, गुजरात, केरल, कर्नाटक, उत्तरी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश के अासार हैं। इन राज्यों के अधिकांश इलाके अगले 3 से 4 दिनों तक भारी बारिश से भीगेंगे।

Posted By: Shweta Mishra