भारी बारिश व तेज हवाओं ने इन दिनों देश के कई राज्यों में हालात बिगाड़ रखे हैं। माैसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज भी कई राज्यों को भारी बारिश से राहत मिलती नहीं दिख रही है। जानें देश में आज कहां कैसा रहेगा माैसम का हाल...


कानपुर। देश में आज कई राज्यों में आज भी माैसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। कई राज्यों में बारिश का कहर बरपेगा। गुजरात, केरल, माहे और तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है। यहां इन राज्यों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश के हैं आसारमध्य महाराष्ट्र में भी बीते कई दिनों से बारिश का कहर बरपा है। भारतीय माैसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो आज भी यहां राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। मध्य महाराष्ट्र भारी से भारी बारिश की चपेट में रहेगा। पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भारी से भारी  भारी बारिश के आसार हैं। कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती
जम्मू-कश्मीर में भारी तो यूपी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। कोंकण, गोवा, तमिलनाडु, पुदुचेरी, कराईकल, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान भी भारी बारिश से सराबोर रहेंगे। वहीं अंडमान निकोबार द्वीप समूह, उत्तर आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है।

Posted By: Shweta Mishra