Weather Update आज उत्तर भारत व पूर्वोत्तर भारत में कई इलाके 48 घंटे तक भारी बारिश ओलों व आंधी की चपेट रहेंगे। यहां पढ़ें उत्तर प्रदेश पंजाब और हरियाणा समेत अन्य राज्यों का हाल....

कानपुर। Weather Update देश में आज कई इलाकों में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने भी कल वेदर अलर्ट जारी किया। अलर्ट के मुताबिक आज से अगले 48 घंटे तक उत्तर भारत में भारी बारिश, ओले गिरने और आंधी चलने की संभावना है। वहीं वेदर एजेंसी स्काईमेट के वैज्ञानिकों के अनुसार आज उत्तर भारत में अधिकांश इलाकों में बारिश के आसार हैं। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में बारिश और बर्फबारी जारी रहने की संभावना है। इसके अलावा उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के उत्तरी जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़ में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

पूर्वोत्तर में भी होगी आज बारिश

महाराष्ट्र में पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ क्षेत्र में छुटपुट बारिश की संभावना है। केरल में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश की आशंका हैं। इस तरह बना है देश में मौसमी सिस्टम स्काईमेट के मुताबिक मौसमी सिस्टम पर नजर डालें तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस आगे बढ़ते हुए जम्मू कश्मीर पर पहुंच गया है। इसके प्रभाव से विकसित हुआ चक्रवाती सिस्टम मध्य पाकिस्तान और इससे सटे पंजाब व हरियाणा पर है। इस सिस्टम उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार तक एक ट्रफ बना हुआ है। वहीं विदर्भ से तमिलनाडु तक एक ट्रफ सक्रिय है। एक विपरीत चक्रवाती क्षेत्र बंगाल की खाड़ी पर हवाओं में बना हुआ है।

Posted By: Shweta Mishra