आज उत्तर गुजरात में चक्रवाती तूफान वायु की वजह से हालात बिगड़ने की आशंका है। वहीं उत्तर प्रदेश व उसके आस-पास के राज्य गर्मी व लू से बेहाल रहेंगे। आइए जानें आज कहां कैसा रहेगा माैसम का हाल...


कानपुर। अरब सागर में हवा के कम दबाव की स्थिति की वजह से बने साइक्लोन यानी कि चक्रवात ‘वायु' की वजह से आज गुजरात और महाराष्ट्र में हालात बिगड़ने की आशंका है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक चक्रवाती तूफान वायु पोरबंदर और महुवा जैसे गुजरात के तटीय इलाकों से टकराने की वजह से कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। हवाओं की गति 140 से 150 किलोमीटर रहेगी। यह 165 किलोमीटर प्रति घंटा तक भी पहुंच सकती है। सौराष्ट्र के जूनागढ़, अमरेली, गिर सोमनाथ, दीव जैसे जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और राजकोट, जामनगर, पोरबंदर, द्वारका व भावनगर में कुछ जगहों पर भारी से भारी बारिश होने की आशंका है।  लू व गर्मी से अभी झुलसेगा पूर्वी व उत्तर भारत
वहीं उत्तर भारत व पूर्वी भारत में हीट वेव यानी कि लू व गर्मी की वजह से लोग बेहाल रहेंगे। आज मध्य प्रदेश, विदर्भ, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़  दिल्ली, पूर्वी राजस्थान और झारखंड में हीट वेव चलेगी। इसके अलावा गर्मी भी काफी ज्यादा रहेगी। उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी चलने के आसार है। तीन दिन बाद इन राज्यों में लोगों को थोड़ी राहत मिलने के आसार है। वहीं आज मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, गंगेय वश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश और और तमिलनाडु में भी लू व गर्मी का असर रहेगा। पूर्वोत्तर के इन इलाकों में भारी बारिश की आशंकामाैसम वैज्ञानिकों की मानें तो आज पूर्वोत्तर भारत में असम और मेघालय में और अलग-थलग स्थानों पर बिजली व गरज के साथ भारी बारिश की आशंका है। इसके अलावा नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में भी कई इलाके बारिश से सराबोर रहेंगे।

Posted By: Shweta Mishra