Weather Update Today : दिल्ली व यूपी में छाए रहेंगे बादल, इन राज्यों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश के आसार
Weather Update Today : भारत में बुधवार से माैसम का मिजाज बदल रहा है। यहां दिल्ली उत्तर प्रदेश हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड पंजाब व हरियाणा में अधिकांश जगहों पर बादल छाए रहेंगे। इन राज्यों में अगले 24 घंटे में बारिश होने के आसार हैं। जानें कहा कैसा रहेगा माैसम...
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Weather Update Today : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार एक फ्रेश पश्चिमी विक्षोभ बुधवार रात (29 मार्च) से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करना शुरू कर देगा। इससे गुरुवार से उत्तर भारत में कहीं भारी बारिश तो कहीं गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। राजस्थान में माैसम का मिजाज बदला रहेगा। यहां गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं। माैसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की तीव्रता और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से गुरुवार और शनिवार के बीच दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश के आसार बने हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी कुछ इलाके बारिश की चपेट में रहेंगे।
शुक्रवार को इन राज्यों में तो ओले गिरने की भी संभावना है। बतादें कि इन पूर्वानुमानों को ध्यान में रखते हुए, उपरोक्त राज्यों और क्षेत्रों में 3 दिन का येलो अलर्ट जारी किया गया है ताकि स्थानीय लोग खराब मौसम के बारे में अपडेट रहें। वहीं राजस्थान में गुरुवार को ऑरेंज अलर्ट यानी कि तैयार रहें जारी किया गया है। वहीं गीले मौसम के कारण, अगले पांच दिनों में पूरे उत्तर भारत में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है, शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में तापमान में बड़ी गिरावट की उम्मीद हैं।