Weather Update Today : उत्तर भारत में अगले 24 घंटे में तमाम राज्य बारिश की चपेट में रहेंगे। आइए जानें रविवार को कहां कैसा रहेगा माैसम...


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Weather Update Today : पहाड़ों से लेकर मैदान तक इन दिनों माैसम बदला-बदला है। तमाम राज्य इन दिनों बारिश व तेज हवा की चपेट में हैं। कुछ राज्यों में तो ओले भी गिर रहे हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक रविवार को भी देश के तमाम राज्यों में बारिश के आसार हैं। इसमें लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में गरज के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार,पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी गरज के साथ भारी बारिश की आशंका हैं। 20 मार्च को भी बारिश की आशंका
माैसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी अगले दो दिन माैसम इसी तरह रहने के आसार है। 20 मार्च को भी उत्तर पश्चिम भारत के तमाम राज्य बारिश की चपेट में रहेंगे। इसमें पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 20 मार्च को भी गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने के आसार है। वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ओले गिरने की भी आशंका है। पश्चिम और मध्य भारत में गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ काफी बारिश होने की संभावना है। इसके आलवा पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में यानि की बिहार और ओडिशा में छिटपुट ओला गिर सकते हैं। अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में और 20 मार्च को त्रिपुरा में अलग-अलग भारी होने के आसार हैं।

Posted By: Shweta Mishra