Weather Update Today : भारत में सोमवार को माैसम का मिजाज बदल-बदला रहेगा। उत्तर भारत के कई राज्यों में आज तेज हवाएं चलने के साथ बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा कुछ जगहों पर बारिश के भी आसार है। आइए जानें कहां कैसा रहेगा माैसम...


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Weather Update Today : भीषण चक्रवाती तूफान &मोचा&य बांग्लादेश और म्यामां के तटीय इलाकों से रविवार को टकरा चुका है। इसका असर भारत में भी दिख रहा है। भारत में सोमवार को एक बार फिर माैसम का मिजाज बदल-बदला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर भारत के कई राज्यों में आज तेज हवाएं चलने के साथ बादल छाए रहेंगे। इसमें यूपी दिल्ली में जहां तेज आंधी आने तो वहीं राजस्थान में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है। वेदर एजेंसी स्काइमेट के मुताबिक पश्चिमी हिमालय में आज बारिश के साथ अलग-अलग जगहों पर बर्फबारी संभव है।

कुछ हिस्सों में लू चलने के आसार
वहीं राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू चलने के आसार है। मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में तेज हवाएं चलने के साथ ही बारिश होने की संभावना है। असम और मेघालय में कुछ इलाके बारिश की चपेट में रहेंगे। वहीं पश्चिम बंगाल के माैसम पर नजर डालें तो यह कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। समुद्र की स्थिति बांग्लादेश तट, उत्तरी म्यांमार तट, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के उत्तरी तट पर बहुत खराब रहने की संभावना है। लक्षद्वीप,केरल और दक्षिण तटीय कर्नाटक में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है।

Posted By: Shweta Mishra