Weather Update Today : यूपी-दिल्ली में बदला माैसम बारिश संग ओले गिरने के आसार, जानें देश के अन्य राज्यों का हाल
Weather Update Today : उत्तर भारत में यूपी-दिल्ली समेत अधिकांश राज्याें में गुरुवार को बारिश के आसार हैं। कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ ओले गिरने के भी आसार है। माैसम वैज्ञानिकों के मुताबिक एक नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से माैसम का मिजाज बदल गया है।
नई दिल्ली (आईएएनएस)। Weather Update Today : दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। पिछले कई दिनों से मौसम ठीक रहने के बाद बुधवार शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग ने बुधवार से 1 अप्रैल तक उत्तर-पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में बारिश, आंधी और ओले गिरने की भविष्यवाणी की है। इसके साथ ही गुरुवार को हरियाणा, राजस्थान में बारिश की संभावना जतायी है। पूर्वानुमान में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 31 मार्च को और उत्तराखंड में 1 अप्रैल को बारिश होगी। उत्तर प्रदेश व दिल्ली सहित उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में अगले तीन से चार दिन तक बादल छाए रहेंगे। तेज हवाओं के साथ बारिश
इस दाैरान आईएमडी ने किसानों को सलाह दी है कि वे पहले से ही काटी गई फसल को सुरक्षित स्थान पर रखें। बतादें कि देश की राजधानी दिल्ली दिल्ली-एनसीआर में शाम होते-होते आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। दिल्ली में जहां बूंदाबांदी जारी रही वहीं नोएडा की बात करें तो आंधी के बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई। इससे तापमान में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने रोहिणी, बादली, मॉडल टाउन, करावल नगर, आजादपुर, पीतमपुरा, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, मुंडका, सहित दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया था। बुधवार को बाहरी दिल्ली दिल्ली के कुछ इलाकों में पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, कश्मीरी गेट, लाजपत नगर, छतरपुर और नोएडा और गाजियाबाद, सोनीपत, रोहतक में भी बारिश हुयी।