- गुरुवार की रात बदले मौसम ने दी पब्लिक को राहत, हवा से मौसम के तेवर पड़े थोड़े ठंडे, शुक्रवार की दोपहर भी पारा लुढ़का

>varanasi@inext.co.in

VARANASI: गुरुवार की रात चली तेज हवाओं ने शुक्रवार की दोपहर सूरज के तल्ख तेवर को थोड़ा नर्म कर दिया। हालांकि पारा गुरुवार की ही तरह ब्ब्.ब् डिग्री पर ही टिका रहा। देर रात से शुरू हुई पुरवा हवा के कारण शुक्रवार को वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ गई। जिसके कारण तेज धूप बेअसर रही। मौसम वैज्ञानिकों की मानें की अगर मौसम का यही रुख बरकरार रहा तो एक दो दिन में हल्की बूंदाबांदी की उम्मीद की जा सकती है।

गर्मी ही देगी राहत

मई के आते ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए। एक मई को ही दोपहर में तेज धूप और बढ़े तापमान ने लोगों की हालत पतली कर दी थी। हालांकि शाम होते होत मौसम ने करवट ली और हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत दी। इस बारे में मौसम विज्ञानी प्रो। एसएन पांडेय बताते हैं कि गर्मी बढ़ने के कारण ही मौसम का मिजाज बदला है। लोकल हीटिंग और पुरवा हवा के मिक्स-अप से मौसम हॉट से थोड़ा कूल हुआ है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक हवा का दबाव बढ़ने से मौसम में नमी बढ़ेगी और बारिश की भी संभावना बढ़ जाएगी। प्रो। पांडेय के मुताबिक अगर हालात ऐसे ही रहे तो संडे मंडे तक बारिश से इनकार नहीं किया जा सकता है लेकिन अगर हवा रुक गई तो हालात पहले से भी ज्यादा खतरनाक हो जायेंगे और गर्मी पहले भी ज्यादा बढ़ जायेगी।

Posted By: Inextlive