गाड़ी और घर के बीमा के बारे में आपने सुना होगा। लेकिन अब शादी के बीमा का नया चलन शुरु हुआ है। शादी के दौरान या उसके बाद कोई हादसा होता है। तो आपको उसका पूरा क्‍लेम मिलेगा। जानिए कैसे मिलता है यह बीमा और इसमें क्‍या-क्‍या होता है कवर...


क्यों जरूरी है शादी का बीमाभारत में शादी जैसे बड़े समारोहों में जमकर पैसा खर्च किया जाता है। मंहगी ड्रेसेज से लेकर ज्वैलरी तक, आधे से ज्यादा सामान लाखों में होता है। ऐसे में शादी के दिन कोई अप्रिय घटना घट जाए, तो आपको काफी नुकसान उठाना पड़ जाता है। अगर आपने शादी का बीमा कराया है, तो इसका हर्जाना मिलेगा। बशर्ते आपने सामान को उसमें कवर किया हो। कार्ड छपाई से लेकर हलवाई तकइसके अलावा कार्ड छपने, समारोह स्थल की बुकिंग के लिए एडवांस, हलवाई, डेकोरेटर और एडवांस रूम और ट्रैवल बुकिंग में हुए खर्च का मुआवजा भी मिलता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि अधिकतम कितनी राशि का बीमा कराया गया है। शादी कैंसिल होने पर भी मिलेगा लाभ
ज्यादातर पॉलिसी में प्रॉपर्टी का कवर भी होता है, जिसमें स्टेज, सीट या लीज पर लिया गया सामान तो शामिल होता ही है, साथ ही वार्डरॉब को हुए नुकसान का जायजा भी लिया जाता है। इसके अलावा यदि किसी कारणवश आपकी शादी की डेट बढ़ गई है या कैंसिल हो गई है, तो इसका क्लेम भी आप कर सकते हैं।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari