- बुधवार की रात को ही मेरठ पहुंच जाएगी यात्रा

- 10 नवंबर को एलआईसी मैदान में सभा को संबोधित करेंगे गृहमंत्री

Meerut: प्रदेश कई यात्राएं इस समय निकाली जा रही है। लेकिन बीजेपी की परिवर्तन यात्रा कोई आम यात्रा नहीं है। आने वाले चुनाव में तख्ता पलट करने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। साथ ही सपा बसपा जैसी भ्रष्टाचारी पार्टियों को यात्रा के माध्यम से बेनकाब करना है। ये बात परिवर्तन यात्रा मेरठ पहुंचने से पहले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान कही।

क्या है यात्रा का इस्टेक्चर

उन्होंने बताया कि परिवर्तन यात्रा 92 दिवसीय है। जो पूरे प्रदेश में 17000 हजार किमी तक निकाली जाएगी। जिसमे 380 विधानसभा शमिल होगी। जिसमें 4500 स्वागत सभाएं होंगी। रथ के पीछे 15 गाडि़यों का काफीला चल रहा है। हर कार्यक्रम में कोई न कोई राष्ट्रीय नेता रहेगा।

कैसा है रथ

- एसी रथ

- रथ में 15 लोग बैठने की व्यवस्था

-रथ में जीपीएस सिस्टम

- एक मंत्रणा कक्ष

- पूरा हाइड्रोलिक वाहन

यात्रा कार्यक्रम

- 9 नवंबर को मेरठ में यात्री विश्राम

-10 नवंबर को 10:30 बजे बाईपास ग्रहमंत्री राजनाथ सिंह सभा को संबोधित करेंगे

ये रहे मौजूद

प्रेस वार्ता के दौरान महानगर अध्यक्ष करूणेश नंदन गर्ग, जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा, विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, विधायक रविन्द्र भड़ाना, डॉ। सोमेन्द्र तोमर, गजेन्द्र शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

--

----

Posted By: Inextlive