टैरो कार्ड रीडर और एस्‍ट्रोलॉजर 'पल्‍लवी शर्मा' ने टैरो कार्ड रीडिंग द्वारा 22 सितम्बर से 28 सितम्बर 2019 तक के लिए सभी राशियों के आर्थिक भाव की भविष्यवाणी की है। इसे पढ़कर हफ्ते की अपनी फाइनेंशियल प्‍लानिंग को बनाएं और भी शानदार।

मेष (Aries) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। आकस्मिक बदलाव के कारण शायद आपका ट्रांसफर होने की सम्भावना है, थोड़ी सी नकारात्मकता बनी रहेगी। कामकाज में उतार-चढाव बना रहेगा, जिसके कारण आपका मन विचलित रहेगा- बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। जैसी मेहनत करेगे वैसा फल प्राप्त होगा, आपके काम आपके जन्मस्थान से दूर रहकर ही बनेगे- प्रॉपर्टी का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपनी सेविंग्स को बचाकर रखने का समय है, निवेश करने का समय नहीं है। शुभ दिन- 24 सितम्बर।

वृष (Taurus) : नौकरी- सप्ताह की शुरुआत लाभदायी रहेगी। पीठ पीछे बात करने वालो से बचे, सतर्क रहकर कार्य करने पर ही सफलता की प्राप्ति होगी- सरकारी नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, थोड़ी सी जिम्मेदारियाँ बढेगी, अपने काम पर फोकस रहें। अपनी सोच को सकारात्मक बनाये रखें जल्द ही समय का चक्र आपके अनुकूल होगा- लकड़ी का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी रहेगा। कोई नया निवेश न करें, आपको अपने पुराने निवेश से लाभ मिलेगा। शुभ दिन- 25 सितम्बर।

मिथुन (Gemini) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, अपनी मेहनत के अनुसार कार्य करें तो लाभ अवश्य प्राप्त होगा- अपने हुनर से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, अपनी काबलियत से आप अपनी परेशानियों से बाहर निकल आएंगे। सप्ताह के मध्य में आपको लाभ मिल सकता है- ओवरसीज का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, बहुत ही सोच-समझकर निवेश करें। शुभ दिन- 22 सितम्बर।

कर्क (Cancer) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। थोड़ी सी जिम्मेदारियाँ बढेगी, अपने काम पर फोकस रहें। गणेश जी की उपासना करें, समझदारी से अपने काम को करें- सेल्स से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, आप अपने धन का विशेष ध्यान रखें, छोटा सा नुकसान होने की संभावना है, लेकिन अपनी काबलियत से आप अपनी परेशानियों से बाहर निकल आयेगे- बिजली सामान का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, बहुत ही सोच-समझकर निवेश करें। शुभ दिन- 22 सितम्बर।

सिंह (Leo) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। किसी प्रकार के शुभ समाचार प्राप्त होने के कारण मन में उत्साह और उमंग की वृद्धि होगी- मेडिकल क्लिनिक मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम है, रुके हुए काम बनेगें। बेवजह भावनात्मक न हों, मेडिटेशन करे- कंप्यूटर का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी रहेगा। कोई नया निवेश न करें, आपको अपने पुराने निवेश से लाभ मिलेगा। शुभ दिन – 24 सितम्बर।

कन्या (Virgo) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, भावनात्मक न हों, दिमाग से काम करने का समय है- तरल पदार्थो से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई भी नया काम शुरु करने का सप्ताह नही हैं, आपको अपने काम के रिजल्ट जल्दी प्राप्त नहीं होंगे- कपड़ा व्यापारियो के लिए। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपनी सेविंग्स को बचाकर रखने का समय है, निवेश करने का समय नहीं है। शुभ दिन – 23 सितम्बर।

तुला (Libra) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, कुछ नये समाचार मिलने की संभावना है। नये उत्साह के साथ नये प्रोजेक्ट भी प्राप्त होगें- सरकारी नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कार्यों में व्यवधान भी आ सकता है, महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए कुछ समय का इंतजार करें- जूस का बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी है आपको अपने पुराने निवेश से फायदा प्राप्त होगा। कोई भी नया निवेश करने से पहले उसका गहन चिन्तन करे। शुभ दिन – 24 सितम्बर।

वृश्चिक (Scorpio) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, जितनी मेहनत करेंगे उतना ही ज्यादा फल प्राप्त होगा। अपनी क्षमताओं के अनुसार आप धन कमा सकते हैं- छोटी प्राइवेट कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, ज्यादा नकारात्मक न हों, जल्द ही समय का चक्र आपके अनुकूल होगा, अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें- मेडिसिन का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी रहेगा, निवेश करने में इस सप्ताह आपको लाभ प्राप्त होगा, ध्यान रहे कि लालच में आकर ज्यादा निवेश न करें। शुभ दिन – 28 सितम्बर।

धनु (Sagittarius) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। कोई भी नया काम शुरु करने का सप्ताह नही हैं, आपको अपने काम के रिजल्ट जल्दी प्राप्त नहीं होंगे, आप अपने व्यवहार को नियंत्रण में रखें- यात्रा से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह अच्छा है। हो सकता है आप किसी उत्सव का आयोजन करें, उसके लिए आपको सम्मान भी प्राप्त होगा। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें, बेवजह किसी वाद विवाद में न पड़ें होम फर्नीचर का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार - यह सप्ताह लाभकारी है लेकिन थोड़ा-सा सोच विचार कर निर्णय लें। शुभ दिन – 28 सितम्बर।

मकर (Capricorn) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, थोड़ी सी जिम्मेदारियाँ बढेगी, अपने काम पर फोकस रहें। अपनी सोच को सकारात्मक बनाये रखें जल्द ही समय का चक्र आपके अनुकूल होगा- पानी की शिफ्ट से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम है। जल्दबाजी मे कोई निर्णय न लें, सोच समझकर काम करें- सोने- चाँदी का बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपनी सेविंग्स को बचाकर रखने का समय है, निवेश करने का समय नहीं है। शुभ दिन - 28 सितम्बर।

कुंभ (Aquarius) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, बेवजह भावनात्मक न हों। कामकाज में उतार-चढाव बना रहेगा, जिसके कारण आपका मन विचलित रहेगा- बर्तन बनाने की कंपनी मे नौकरी करने वाले। सप्ताह के अंत में कुछ अच्छा होने की संभावना है। बिजनेस- यह सप्ताह कुछ नया काम शुरू करने का समय है। आपको काम के कुछ नये आर्डर मिल सकते है अपने काम पर फोकस रखें- मनी लैंडिंग का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाज़ार- यह सप्ताह लाभकारी है लेकिन थोड़ा-सा सोच विचार कर निर्णय लें। शुभ दिन - 22 सितम्बर।

मीन (Pisces) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। समय आपके अनुकूल है, आपको किसी काम के लिए सराहना प्राप्त होगी- शिक्षा के क्षेत्र मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। नये लोगों से मुलाकात होगी, नये प्रोजेक्ट के बारे में बात होगी- जानवरों से सम्बंधित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई निवेश न करे। अपने से बड़ों की सलाह अवश्य लें। शुभ दिन – 22 सितम्बर।

द्वारा : टैरो एक्सपर्ट 'पल्लवी शर्मा'

Posted By: Chandramohan Mishra