Weekly Fast and Festivals : मई के दूसरे हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है। इस हफ्ते का पहला दिन 10 मई है जिस दिन संकष्टी गणेश चतुर्थी का व्रत रखा जाना है। वहीं 14 मई को कालाष्टमी पड़ रही है। फिलहाल बाकी के सभी व्रत त्योहारों की परी लिस्ट यहां देखें।

कानपुर। Weekly Fast and Festivals : मई के दूसरे हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है। हफ्ते की शुरुआत 10 मई से संकष्टी गणेश चतुर्थी के व्रत के साथ में हो रही है। वहीं 14 तारीख को कालाष्टमी पड़ रही है। इसी के साथ हफ्ते भर में कुल पांच व्रत व त्योहार पड़ रहे हैं। जानें ये सभी कब मनाए जाएंगे और किस तरह। तो चलिए मई के दूसरे हफ्ते की व्रत त्योहारों की पूरी लिस्ट आपके लिए लाए हैं, यहां देखें।

संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत

10 मई 2020, रविवार

संकष्टी गणेश चतुर्दशी मासिक गणेश जयंती होती है। मई के महीने में इसे 10 मई को मनाया जाना है। ये 10 मई 8:04 बजे सुबह से शुर होकर 11 मई 6:35 बजे सुबह तक रहेगी।

कालाष्टमी

14 मई 2020, गुरूवार

दृग पंचांग के हवाले से कालाष्टमी को काला अष्टमी के नाम से भी जाना जाता है और हर माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दौरान इसे मनाया जाता है। कालभैरव के भक्त साल की सभी कालाष्टमी के दिन उनकी पूजा और उनके लिए उपवास करते हैं।

सूर्य की वृष संक्रान्ति

14 मई 2020, गुरूवार

सूर्य वृष राशि में 5:33 बजे शाम को प्रवेश करेगा। वृष संक्रान्ति का पुण्य काल 14 मई को 10:19 बजे सुबह से शुरु होकर शाम 5:33 बजे शाम तक रहेगी।

श्री शीतलाष्टमी व्रत

15 मई 2020, शुक्रवार

हनुमान जयंती

17 मई 2020, रविवार

हनुमान जयंती भी मासिक तौर पर मनाई जाती है। मई के महीने में हनुमान जयंती 16 मई को 10:22 बजे सुबह से शुरु होकर 17 मई 12:42 बजे दोपहर तक रहेगी।

-रिद्धि विजय त्रिपाठी

Posted By: Vandana Sharma