Weekly Fast and Festivals : मई का महीना प्रारंभ हो गया है। इसके साथ ही पहले हफ्ते की शुरुआत भी हो गई है। बता दें कि सप्ताह के पहले दिन 4 मई को मोहिनी एकादशी व्रत रखा जाएगा। वहीं 5 मई को माह का पहला प्रदोष व्रत किया जाएगा। बता दें कि 7 मई को बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाएगी। चलिए जानते हैं इस महीने के बाकी के व्रत- त्योहारों के बारे में।

कानपुर। Weekly Fast and Festivals : मई के पहले महीने की शुरुआत हो चुकी है। महीने के पहले सप्ताह में ढेरों उपवास और जयंती पड़ रही है। हफ्ते के पहले ही दिन यानि कि 4 मई को मोहिनी एकादशी मनाई जाएगी। वहीं 5 मई को प्रदोष व्रत रखा जाएगा। 6 मई को मनाई जाने वाली वैशाख पूर्णिमा पर स्नान- दान करने का महत्व है तो 9 मई को देवर्षि नारद जयन्ती पड़ रही है। महीने के पहले सप्ताह में पड़ने वाले कई और व्रत- त्योहारों की पूरी लिस्ट यहां देखें।

मोहिनी एकादशी व्रत

4 मई 2020, सोमवार

परशुराम द्वादशी

4 मई 2020, सोमवार

भौम प्रदोष व्रत

5 मई 2020, मंगलवार

अशोक त्रिरात्र व्रत

5 मई 2020, मंगलवार

सायान्ह- व्यापिनी चतुर्दशी में श्री नृसिंह जयन्ती

6 मई 2020, बुधवार

श्री नृसिंह चतुर्दशी व्रत

6 मई 2020, बुधवार

श्री छिन्नमस्ता जयन्ती

6 मई 2020, बुधवार

स्नान- दान- व्रतादि की वैशाखी पूर्णिमा, बुद्ध पूर्णिमा

7 मई 2020, गुरूवार

रवीन्द्रनाथ टैगोर जयन्ती

7 मई 2020, गुरूवार

माता आनन्दमयी जयन्ती

8 मई 2020, शुक्रवार

श्रमिक दिवस

8 मई 2020, शुक्रवार

महाराष्ट्र एवं गुजरात दिवस

8 मई 2020, शुक्रवार

देवर्षि नारद जयन्ती

9 मई 2020, शनिवार

संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत

10 मई 2020, रविवा

- रिद्धि विजय त्रिपाठी

Posted By: Vandana Sharma